पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सबनीमा निवासी खेसारी लाल यादव के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद करने का काम किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि सबनीमा निवासी खेसारी लाल यादव अपने घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर छिपाए हुए हैं।
उक्त सूचना के सत्यापन हेतु अथमलगोला थाना की पुलिस की टीम को पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार के नेतृत्व में दल-बल के साथ छापेमारी करने हेतु भेजा गया। इस क्रम में उक्त घर से करीब 84.93 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही मौके से आरोपी खेसारी लाल यादव को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।