पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ शहर के गुलाब बाग नया टोला निवासी नागमणि राम की पुत्री की डूब कर मौत हो गई, उसके बाद परिजनों ने शव को एनएच 31 पर रखकर सोमवार को लगभग 3 बजे सड़क को जाम कर दिया। सड़क को जाम कर वे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह अपने दल बल के साथ चौक पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और यातायात को बहाल किया।
पड़ोसी सोनू कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी पूजा में शामिल होने के लिए खुसरूरपुर के बैकठपुर धाम गई थी, जहां गंगा में स्नान करने के क्रम में वह डूब गई। काफी खोजबीन के बाद शव का कहीं अता पता नहीं चला, लेकिन आज शव के अपने आप गंगा नदी में उपलाया हुआ देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल ने पोस्टमार्टम कराया। उसने बताया कि सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों द्वारा जाम लगाया गया है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई, उनका रो रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोगों में शोक व्याप्त हो गया।