बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बुद्धिजीवी एवं कला प्रेमियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर की गई थी। कार्यक्रम में कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्यक्रम पर चर्चा तथा परिचर्चा की गई। लिहाजा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कई प्रकार के प्रतियोगिता और खेलकूद कार्यक्रम के लिस्ट से बाहर कर दिया गया।
साथ ही कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार भी अनुमंडल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। बाढ़ के कुछ मुख्य कार्यक्रमों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, जिसके अंतर्गत कुछ झांकियां तथा अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल-मैदान के कुछ मुख्य कार्यक्रम को रखा गया है। झंडोत्तोलन कार्यक्रम को अपने-अपने ढंग से सीमित संसाधन एवं लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाने का निर्देश दिया गया है।
कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ० जनार्दन प्रसाद वर्मा, चिकित्सक डॉक्टर सत्यपाल कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्थानीय बुद्धिजीवी, समाजसेवी, प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन, शंभू नारायण सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, अशोक चंद्रवंशी, सुधीर कुमार गुलशन सहित दर्जनों लोगों ने अपनी उपस्थिति एवं विचार अभिव्यक्ति दर्ज कराई।