बाढ़। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई जगहों पर आजाद भारत के गौरव का प्रतीक तिरंगा झंडे को आसमान में लहराया गया तथा उन्हें सलामी दी गई। तिरंगा झंडा फहराने की शुरुआत अनुमंडल कार्यालय से हुई । जहां बाढ़ के एसडीएम सुमित कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। उसके बाद अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के परिसर में एसडीएम सुमित कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्य किया गया। इस अवसर पर मंच पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर नगर परिषद बाढ़ में नगर अध्यक्ष राजीव कुमार ‘चुन्ना’ के द्वारा नगर परिषद के परिसर में झंडोत्तोलन का कार्य किया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभी कर्मचारी वह पदाधिकारी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि के रूप में यहां एसडीएम सुमित कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह उपस्थित हुए । बाढ़ थाना में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने तिरंगे को लहरा कर सलामी दी। 26 जनवरी की इस गौरवशाली क्षण को हर कोई यादगार बना लेना चाहता था। बाढ़ के एनटीपीसी थाना में भी झंडोत्तोलन का कार्य किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कई विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति के बगैर शिक्षकों द्वारा झंडोतोलन का कार्य सम्पन्न किया गया। इस राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर किड्जी स्कूल के डाइरेक्टर इंजीनियर सौरभ कुमार ने कहा कि इस बार गणतंत्र। दिवस पर बच्चे नहीं हैं। बच्चों की उपस्थिति में तिरंगा फहराने की खुशी दो गुनी बढ़ जाती है। कोरोना गाइड लाइन के तहत हर जगह कार्यक्रम को सम्पन्न करने की कोशिश की गई।