बाढ़। दीपावली के त्योहार खुशियों का त्योहार माना जाता है वहीं व्यापारी वर्ग इस त्योहार को व्यवसाय की शुरुआत के नए साल के रूप में मनाते हैं। पुराने बहीखातों की जगह नए बहीखातों में लेन -देन की शुरुआत की जाती है। शुभ मुहूर्त में व्यापारी वर्ग लक्ष्मी गणेश की पूजा आराधना करते हैं और लोगों में इस अवसर पर मिठाइयाँ भी बाँटते हैं। हाँलाकि लक्ष्मी गणेश की स्थापना और पूजा प्रत्येक हिन्दू के घर में की जाती है। इसलिए इस अवसर पर बाजार में लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की माँग बढ़ जाती है। धनतेरस के दिन से ही लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों से बाजार सज गए हैं। बाजार में चहल पहल और रौनक देखने को मिली। बाजार में सामान्य मिट्टी के दीये के साथ साथ फैंसी दीये भी बिकने के लिए सजकर तैयार है।