बाढ़। नवसृजित सामाजिक सेवा संस्थान, बाढ़ के तत्वावधान में वार्ड नं 15 में बुजुर्गों एवं गरीबों के बीच कम्बल वितरण का कार्य किया गया। कम्बल वितरण का कार्य श्रीमती राजमुनि देवी के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए जिसमें कुल 125 लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। मौके पर नव सृजित सेवा संस्थान के सचिव अमरेंद्र पासवान,अध्यक्ष श्रवण कुमार, के डी पंडित , लक्ष्मी नारायण पंडित, अरुण कुमार, शशिभूषण प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे। कड़ाके की ठंढ से राहत देने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा सेवाभाव से किया गया यह कार्य सराहनीय है।