बाढ़। सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71 वे में जन्मदिन के अवसर पर बाढ़ के गौरक्षणी में स्थित श्याम वाटिका में गरीब एवं निस्सहाय बच्चों के द्वारा केक कटवा कर बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। नवादा पंचायत के कई गरीब एवं निशक्त बच्चों द्वारा केक कटवा कर एक अलग मिसाल कायम की गई। इस कार्यक्रम के आयोजक राणा सिंह चौहान ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका विकास मॉडल का ही पहचान है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी साथ में लेकर चला जाए। पहले अमीर लोग केक काटा करते थे अब गरीब बच्चे भी केक काटकर मुख्यमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी। यही विकास मॉडल है।
इस कार्यक्रम में विवेक शाह,मयंक राज, दीपक कुमार, संजीव कुमार,टार्जन कुमार,केशव कुमार,अरुण चंद्रवंशी, अमलेश चंद्रवंशी, संजय यादव,संजय कुमार,पप्पू यादव,डब्लू सिंह, मनोज चौरसिया, चंद्रप्रकाश,नीतीश कुमार, मुकेश प्रियदर्शी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।