पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के भटगांव पंचायत के वार्ड संख्या 1 में गली में जलजमाव की स्थिति से लोग काफी परेशान है। गली में बारिश और नाली का पानी मिक्स होने से स्थिति नारकीय बन गई है। स्थिति यह है कि लोग घर से निकलते ही नाली एवं बारिश के गंदे पानी में घुसकर ही आना जाना करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों को काफी परेशानी है और इसी में घुसकर आना जाना करते हैं। जब इस बात की शिकायत मुखिया जी से की जाती है, तो वह प्रखंड प्रमुख के पास भेज देते हैं और जब प्रमुख के पास जाते हैं, तो वे कहते है कि अभी काम ही नहीं हो रहा है। इस गली की वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है। हालांकि इस बाबत जब प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिकायत मिली, तो वे भी निरीक्षण करके गए हैं, लेकिन काम अभी तक नही हुआ है। वहीं महिलाओं का कहना है कि चुनाव में वोट लेकर चले जाते हैं, उसके बाद बोलने पर भी काम नही होता है। इस गली में नाली के पानी का भी निकास नहीं है, और न ही गली में जमे पानी का निकास है। उन्होंने कहा कि प्रमुख और मुखिया दोनो कहते है कि योजना पास हो गई है, पर अभी तक बना नही है। वहीं एक अन्य स्थानीय नागरिक ने बताया कि इसी गंदे पानी से होकर लोग जाते हैं, कभी-कभी इसी में गिर भी जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की इस तरह की दयनीय स्थिति से यह पता चलता है कि शहरी क्षेत्रों की तरफ विकास का कार्य तो होता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे इलाके हैं, जो विकास कार्यों से वंचित हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!