पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को बाढ़ थाने की पुलिस एसआई राजेंद्र चौरसिया के नेतृत्व में गश्ती के लिए निकली। तभी सूचना मिली कि बूढ़ा उद्दीन चक दरगाह के पास एक लड़के के पास शराब है। जब गश्ती दल की पुलिस वहां पहुंची, तो आरोपी अजीत कुमार पुलिस गाड़ी देखते ही भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ना चाहा, लेकिन शराब का गैलन वहीं छोड़कर वह भागने में कामयाब हो गया। इस बाबत अजीत कुमार पिता राजकुमार पासवान के खिलाफ बाढ़ थाने में थाना कांड संख्या 35/23 दर्ज कर ली गई है एवं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गई है।