पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों के द्वारा ऊपरी पैदल पुल की मांग लगातार की जा रही है। बाढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्व कई गांव हैं, जहां से छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए बाढ़ आते है। पढ़ाई के साथ ही अन्य कार्यों के लिए लोग स्टेशन बाजार पर निर्भर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार लोग ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं तथा कई ट्रेन दुर्घटना में अपने पैर हाथ को भी सकते हैं। इसलिए बूढ़ा उद्दीन चक के स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है। कुछ स्थानीय बुद्धजीवी ने बताया कि इस बाबत स्थानीय सांसद एवं विधायक से पुल बनाने हेतु लिखित और मौखिक रूप से गुहार लगाई जा चुकी है। छोटे छोटे बच्चों एवं स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले साइकिल लेकर पर होते हैं , जोकि काफी खतरनाक है। विदित हो कि दानापुर रेल मंडल का बाढ़ रेलवे स्टेशन पटना कोलकाता की मैन लाइन पर स्थित है।