भारतीय संगीत जगत का एक और सितारा अस्त हो गया है। बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन हो गया है। केके मंगलवार को महज 53 साल की उम्र में अपने फैंस को रुलाकर दुनिया को अलविदा कह गए। 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके का मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निधन हो गया। अभी तक बताया जा रहा था कि कोलकाता में लाइव शो के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वह होटल चले गए और गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अब सामने आ रहा है कि केके की मौत अप्राकृतिक तरीके से हुई।
उनके चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि केके को जब अस्पताल ले जाया गया तब उनके सिर पर चोट के निशान मिले थे। हालांकि, इन सभी बातों पर से पोस्टमार्टम के बाद ही पर्दा उठेगा। जानकारी के मुताबिक, कुछ देर बाद एसएसकेएम अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक, परिवार की सहमति मिलने के बाद पूछताछ और पोस्टमार्टम किया जाएगा। केके की पत्नी व बेटा कोलकाता पहुंच रहे हैं।
केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था. केके ने हिंदी के साथ ही कई अन्य भाषाओं में भी गीत गाए थे। केके ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला, असमी और गुजराती भाषा की फिल्मों के गीतों को भी अपने स्वर से सजाया था। दिल्ली में जन्में केके की कर्मभूमि मुंबई रही।
केके के चर्चित गानों की बात करें तो ‘यारों’ काफी-लोकप्रिय रहा. सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’, बचना ऐ हसीनों का ‘खुदा जाने’ काइट्स का ‘जिंदगी दो पल की’, जन्नत का गाना ‘जरा सा’, गैंगस्टर का गाना ‘तू ही मेरी शब है’, शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी भी काफी लोकप्रिय हुए।
बजरंगी भाईजान फिल्म का गाना ‘तू जो मिला’, इकबाल का ‘आशाएं’ और अजब प्रेम की गजब कहानी का गाना ‘मैं तेरी धड़कन’ ने भी खूब लोकप्रियता बटोरी। केके ने हिंदी के अलावा बांग्ला और कई अन्य भाषाओं के गानों को भी अपनी आवाज दी। दो दशक से अधिक समय तक संगीतप्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली आवाज अब खामोश हो गई है।