पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र के विधिपुर गांव निवासी गणेश कुमार गंगा में स्नान करने गया, जहां से वह गायब हो गया, जिसकी बरामदगी नही होने से ग्रामीणों ने आक्रोषित होकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण यातायात बाधित हो गया। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे तथा लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। परिजनों का कहना है कि किसी साजिश के तहत असामाजिक तत्वों के द्वारा उसे गायब कर दिया गया या फिर उसे मारकर फेंक दिया गया है। इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके बाद ही यहां के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है तथा सड़क पर लकड़ी की सिल्ली रखकर सड़क को जाम कर दिया गया है। पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!