पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड के परसावां गांव में बीती रात चोरों ने एक गुमती को काटकर 70-80 हज़ार रुपए के सामान की चोरी कर ली तथा 10-20 हजार रुपए कैश ले उड़े। दुकान मालिक विकास कुमार ने बताया कि उधार नहीं देने की वजह से चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत एनटीपीसी थाने में घटना की जानकारी दे दी गई है।