बाढ़। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार के दिन हज़ारों श्रद्धालुओं ने उमानाथ मंदिर के घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। स्नान करने के उपरांत मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि बाढ़ स्थित ऐतिहासिक उमानाथ मंदिर में कई धार्मिक और आध्यात्मिक अवसरों पर हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान व पूजा पाठ के लिए आते हैं लेकिन अभी भी यहाँ कई प्रकार की समस्याएँ हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ पीने के पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। रात्रि में उमानाथ की दूसरे घाट पर अंधेरा रहता है इसलिए लोगों को सीढ़ी पर चढ़ने उतरने में कठिनाई होती है। दूसरी तरफ सीढ़ी को छोटे मोटे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है उससे भी दूर दूर से यहाँ आकर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है।

जरूरत है प्रशासन द्वारा सीढ़ी को दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त करने की। सीढ़ी पर दुकान लगाकर स्थान को बिल्कुल संकीर्ण कर दिया गया जिसके चलते यात्रियों को समान रखने तथा कपड़े बदलने में भी परेशानी होती है। विदित हो कि गुरु पूर्णिमा का त्योहार गुरु के प्रति आस्था और सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। कुछ लोग अपने आध्यात्मिक गुरुओं की पूजा अर्चना भी करते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!