पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के चिंतामनचक गांव में गेहूं पिसाने जा रहे भरत प्रसाद के साथ गांव के दो लोगों ने मारपीट की, जिस संदर्भ में भारत प्रसाद ने पंडारक थाने में लिखित शिकायत दिया। लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। भरत प्रसाद ने लिखित शिकायत में बताया कि वह गेहूं पीसाने के लिए साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान गांव के दो व्यक्ति संजय यादव, चुहारी यादव उसके साथ मारपीट किया और गेहूं और साइकिल छीन लिए।