गोपालगंज में दुर्गा पूजा मेला के दौरान हुए भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए, सभी घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद सात से आठ लोगों को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया,
घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित राजा दल दुर्गा पूजा समिति पंडाल के पास की है।
वही मृतकों की पहचान कर ली गई है,
मृतकों में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी रविन्द्र साह की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी भोज शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी और मांझा थाना क्षेत्र के सनाह मठिया गांव निवासी दिलीप राम का 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शामिल है,
घटना को लेकर चश्मदीदो ने बताया कि राजा दल दुर्गा पूजा पंडाल से पहले डीएवी स्कूल के पास अचानक भिड़ इतनी ज्यादा हो गई की लोगो को चलने का जगह नहीं मिल रहा था, पीछे से धक्का मुक्की होने लगी जिससे लोगो की सासे फूलने लगी जिसके बाद भगदड़ मच गई,भगदड़ मचने से लोग एक पर एक चढ़ने लगे जिससे कई लोग दब कर घायल हो गए, प्रशासन और पूजा समिति के भोलेंटियर से भिड़ कंट्रोल नही हो पा रही थी, कुछ लोगो ने सूझ बूझ से डीएवी स्कूल के गेट का ताला तोड़ा, जिसके बाद लोगो ने डीएवी स्कूल के अंदर प्रवेश कर अपनी जान बचाई, वही घटना स्थल पर तीन लोगो की मौत हो गई जबकि दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।
वहीं, हादसे के बाद पहुंचे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच की इस दौरान डीएम ने कहा कि राजा दल पूजा पंडाल के पास भीड़ में एक बच्चा गिर गया था, जिसे बचाने के दौरान भगदड़ हुई थी और बच्चे समेत दो बुजुर्ग महिलाओं की भी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी, डीएम ने कहा कि फिलहाल मेला को बंद करा दिया गया है, विजयदशमी के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही पूजा समितियों के अनुरोध पर मेला की अनुमति दिया गया है, फिलहाल स्थिति को सामान्य बताया गया है, वही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।