बाढ़। बाढ़ बाजार गोपीनाथ के पास गैस सिलेंडर से घर और दुकान में आग लग गई, जिससे हज़ारों रुपये के सामान का नुकसान हो गया। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते-देखते वहां पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। फायर ब्रिगेड वालों को भी सूचना दी गई। स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। स्थानीय बनारसी घाट दुर्गा स्थान से आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अग्निशामक सिलेंडर ले जाकर जैसे-तैसे आग बुझाने का प्रयास किया गया। थोड़ी देर बाद अग्निशमन विभाग के दस्ते भी वहां पहुंच गए और गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर लोगों को सुरक्षित किया। देर होने पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। उक्त जानकारी स्थानीय नागरिक एवं पूजा समिति के सदस्य शिवशंकर गुड्डू ने दी।