बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूपस महाजी दियारा में जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है। बताया जाता है कि यह घटना चुनावी रंजिश के कारण हुई। विदित हो कि 29 नवंबर को बख्तियारपुर में पंचायत चुनाव कराया गया था, जिसके बाद दो पक्षों में झड़प हो गई थी। मंगलवार को फिर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और एक दूसरे पर गोलीबारी करने लगे, जिससे दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति अरविंद कुमार की गोली लगने से मौत हो गई और पहले पक्ष का एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घटनास्थल पर सालिमपुर थाना की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की विस्तृत जानकारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!