पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के राणा बीघा पंचायत के जनवितरण दुकानदार पारसनाथ सिंह, सुषमा देवी, संजय कुमार सिंह और पवन कुमार सिंह के दुकानों के खिलाफ स्थानीय लोगों के द्वारा की गई शिकायत के आलोक में मंगलवार के दिन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार और अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी हरेंद्र कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दुकान पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के दौरान करीब 4 दर्जन से ज्यादा ग्राहकों की शिकायत कलमबद्ध किए जाने के बाद मामले की रिपोर्ट एसडीओ को सौंप दी गई है। अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पूरे पंचायत के जनवितरण दुकानदारों के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश था और अनाज कम देने की लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। ग्राहकों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। अब जांच रिपोर्ट के बाद आगे की सुनवाई अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी पाए जाने के बाद किसी भी हालत में किसी भी दुकानदार को नहीं छोड़ा जाएगा, हर हाल में कार्रवाई होगी।