बाढ़। पंडारक प्रखंड के ग्राम पंचायत खुशहालचक अंतर्गत दौलतपुर बेलदारी बिगहा चक दौलत कादिमपुर के लोगों ने सरकारी खाद्यान्न वितरण संबंधी राशन का आवंटन पैक्स अध्यक्ष खुशहालचक जालंधर प्रसाद के दुकान में टैग करने के लिए बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है। बताते चलें कि पहले दौलतपुर, बेलदारी बिगहा और चक दौलत के गांव के लोगों के राशन का उठाव जोगिंदर साव के जन वितरण प्रणाली की दुकान से होता है। लेकिन उसका दुकान रद्द हो जाने से अब राशन उठाव करने के लिए यहां के लोगों को 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जिससे खासकर महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण बहुत सारे उपभोक्ता राशन का उठाव नहीं कर पाते हैं। दौलतपुर के निवासी श्रीराम कुमार फिलहाल खुशहालचक में अखिलेश महतो के यहां से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।