पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के धनावाँ मुबारकपुर पंचायत में मंगलवार के दिन मध्य विद्यालय धनावाँ में बच्चों की उपस्थिति 30% के आसपास पाई गई, वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इटामां मे कुल नामांकित 194 छात्र-छात्राओं में महज 53 बच्चे ही पाए गए। दो क्लास रूम में बच्चे को सामूहिक रूप से पढ़ाते देखा गया, जबकि अन्य शिक्षक कार्यालय में मोबाइल चलाते देखे गए। विद्यालय के भवन धीरे-धीरे जर्जर भी हो रहे थे। छत का प्लास्टर टूट कर गिर जाने से ऊपर जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया था। प्रधानाध्यापक मोहम्मद नूरउल इस्लाम ने बताया कि धान के कटनी के चलते बच्चों की उपस्थिति प्रभावित होती है।