पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया के नवनियुक्त शिक्षक उमेश कुमार ने ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा ,योगा, और समर कैंप लगाने के साथ-साथ अब 15 अगस्त की तैयारी को लेकर संस्कृत कार्यक्रम परेड और प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रम को लेकर बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। नवनियुक्त शिक्षक उमेश कुमार के विद्यालय में जाने के बाद ग्रामीण काफी आह्लादित हैं क्योंकि आज तक जो उनके बच्चों के ऊपर साफ सफाई से लेकर बेहतर पढ़ाई का ध्यान नहीं दिया गया था। उसकी भरपाई हो रही है। उमेश कुमार को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सम्मानित किए जाने की भी बात कही जा रही है। उमेश ने ग्रामीण परिवेश के अभिभावकों का दिल जीतने के साथ-साथ उन्हें बेहतर पढ़ाई और बच्चों का भविष्य देने का वादा किया है।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!