पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमदपुर गांव में एक ट्रैक्टर चालक के मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि महमदपुर गांव में ट्रैक्टर चालक खेत जोत कर ग्रामीण सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया, जिससे ट्रैक्टर चालक सुधांशु कुमार की मौत हो गई। सुधांशु कुमार सीलदही गांव का रहने वाला है।

By LNB-9

error: Content is protected !!