पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के जलगोविंद गांव में आपसी विवाद में एक युवती के साथ मारपीट की गई, जिससे उसका माथा फट गया। घायल युवती का नाम पूजा कुमारी बताया जाता है, जिसका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है, पूजा कुमारी ने बताया कि उसकी भाभी हर दिन गाली गलौज करती थी। लेकिन आज गाली गलौज करते करते ईंट फेंककर मार दिया, जिससे उसका माथा फट गया।