पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के मीर मोहल्ले के वार्ड – 18 मे घर के बाहर लगे एक बाइक को बदमाशों ने पालक झपकते ही उड़ा लिया। इस बाबत पीड़ित साजिद इकबाल द्वारा थाने मे केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी बाइक को घर के बाहर शाम में चार बजे देखा और घर चला गया। जब एक घंटे बाद वापस आया तब देखा कि बाइक गायब है। खोजबीन के क्रम मे जब कुछ पता नहीं चला, तब उसने थाने मे केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!