पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाने में इंटर में पढ़ने वाली एक छात्रा ईशा कुमारी ने कुछ लोगों के खिलाफ घर पर चढ़कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने को लेकर लिखित आवेदन देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उसने आवेदन में लिखा है कि वह पूरा गांव में अपनी जमीन पर धान लगाने हेतु कादो कर रहे थे। तभी शशि पांडे और सोनू पांडे नाम का व्यक्ति, जो उसी गांव का है, ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की और कादो में गाड़ देने की धमकी दी। जब वह अपने पिता के साथ घर पर आ गई, तो वे लोग घर पर चढ़कर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और बुरी नियत से अश्लील हरकत भी करने आगे। वह सारा चीज बेबस होकर सुनती और देखती रही। हमारे साथ कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका है, इसलिए आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।