पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक चार घर टोला में दोपहर में घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के समय एक युवक घर में सोया हुआ था इसी दौरान चोर घर में घुसकर बक्सा उठाने लगा। बक्सा की आवाज सुनकर घर में सोए व्यक्ति उठ गए। जिसे देख वह भागने लगा। उन्हें चोर चोर का शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोगों पहुंचकर चोर को पकड़ लिया।बताया जाता है कि चोर बाइक से भागने का प्रयास कर रहा था। इस संबंध में कुणाल कुमार ने पंडारक थाने में लिखित आवेदन दिया है। लिखित आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि राकेश कुमार बढ़हिया का रहने वाला है। जिस पर दोपहर में चोरी करने का आरोप लगा है। इसके पहले मोकामा थाना क्षेत्र में चोरी का मामला दर्ज है। जिसमें वह जेल जा चुका है।