पटना जिला ब्यूरो, बाढ़: बेलछी थाना क्षेत्र के जोधन बीघा गांव में एक महिला के घर में घुसकर कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना में पीड़िता के वृद्ध पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। इस संबंध में पीड़िता पिंकी कुमारी द्वारा मामला दर्ज कराया गया है।
दरवाजा तोड़कर की मारपीट
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीब नौ बजे हिमांशु कुमार उर्फ डोमन नामक व्यक्ति घर आकर गाली-गलौज करने लगा। उसने लाठी और पैर से घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर के अंदर घुसकर जानलेवा हमला किया।
70 वर्षीय पिता बेहोश, हालत नाजुक
हमले के दौरान आरोपी ने पिंकी कुमारी को लाठी से पीटा, जिससे उनके पूरे शरीर पर चोट के निशान पड़ गए। वहीं, घटना के दौरान पीड़िता के 70 वर्षीय पिता बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल बिहार शरीफ के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है।