बाढ़। बीती रात बाढ़ थाना क्षेत्र के नाथचक मोहल्ले में हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे एक चावल व्यापारी को लूटने का प्रयास किया और पिस्तौल से फायरिंग की। उसके बाद सभी बदमाश लंगरपुर की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष राजनंदन कई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। बताया जाता है कि रात 8:30 बजे बाढ़ के नाथचक मोहल्ले का रहने वाला चावल व्यवसाई उमेश कुमार तथा किराना व्यवसाई अरविंद कुमार उर्फ टुनटुन कुमार स्टेशन बाजार स्थित दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जब वह नाथचक मुड़ने वाली सड़क पर पहुंचे, तो वहां से पहले घात लगाए कुछ नकाबपोशियों ने अरविंद का मोबाइल छीनना चाहा तथा झोले में रुपया समझकर झोला छीनने का प्रयास किया। इसी बीच अरविंद के साथ जा रहे चावल कारोबारी ने एक बदमाश को पकड़ना चाहा। लेकिन बदमाशों ने पिस्तौल निकलकर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे चावल कारोबारी भयभीत हो गया और बदमाश फायरिंग करते हुए लंगरपुर की तरफ भाग निकले। जब तक उसे पकड़ने के लिए और आदमियों को चावल कारोबारी बुला पाता, तब तक वो भाग चुके थे। हालांकि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बाढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि पीड़ित के झोले में रखे टिफिन बॉक्स को पैसा समझकर बदमाश लूटने की फिराक में थे।
