पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के नवादा गेट के समीप एनएच पर स्थित एक चाय की दुकान में अनियंत्रित ब्रीजा कार घुस गई, जिससे चाय की दुकान की दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि उस समय चाय की दुकान में उपस्थित लोगों में से किसी की हताहत होने की सूचना नही है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना एनटीपीसी थाना की पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी चला रहे चालक को हिरासत में ले लिया है।