बाढ़। चार दिनों तक चलने वाला अतिपावन छठ महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। भगवान सूर्य देव की उपासना का सर्वश्रेष्ठ एवं अतिपवित्र इस पर्व के अवसर पर सभी घाटों पर पुलिस एवं नगर प्रशासन की टीम मुस्तैद रही। इस अवसर पर पूजा समिति के लोगों द्वारा छठव्रतियों के लिए चाय और शरबत की भी व्यवस्था की गई थी। कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी जगह-जगह टी स्टॉल लगाए गए, वहीं वीणाधारिणी सेवा समिति के द्वारा बाढ़ के बुढ़न्नीचक गांव में भी चाय की व्यवस्था की गई थी। कहीं कहीं साबूदाने की खीर भी वितरित किए गए। सभी पूजा समितियों ने छठव्रतियों का सहयोग करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बोट के द्वारा बाढ़ के एसडीएम सुमित कुमार, एएसपी अरविंद प्रताप सिंह तथा नगर प्रशासन की टीम प्रत्येक छठ घाटों का निरीक्षण भी करते रहे। साथ ही साथ एसडीआरएफ़ की टीम भी मुस्तैद दिखी।