पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढना गांव स्थित टू-लेन सड़क पर लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा निवासी रजनीश कुमार के द्वारा चावल प्लांट का निर्माण कराया जा रहा था। तभी गांव के ही दो शातिर चोर सत्यम कुमार उर्फ हरी और छोटू उर्फ शिकारी नाम के युवक ने प्लांट स्थल पर से करीब डेढ़ लाख रुपए लागत मूल्य के बहुकीमती लोहे का सामान चुरा कर भाग गया और उसे कबाड़ी की दुकान में बेच दिया।

खोजबीन के दौरान जब काजीचक स्थित दीपक यादव के कबाड़े दुकान पर लोहे की पहचान कर ली गई, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। वही कबाड़खाने के मालिक से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!