बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के देवनारायणपुर गांव में जमकर दो गुटों में रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी क्लीनिक में प्राथमिक चिकित्सा की गई। बताया जाता है कि चुनाव की रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट एक दिन पहले भी हुई थी। पीड़ित हरिओम कुमार ने बताया कि हमलावर के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि चुनाव में तुमलोगों ने वोट नही किया जिसकी वजह से वह हार गया है और रोड़ा-पत्थर, लाठी-डंडे, जो सामने मिला उसी से पीटने लगा, जिसमें 5 लोगों का सर फट गया और कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।