पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव में संतोष कुमार ने पड़ोसी से तंग आकर थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि मुखिया चुनाव में प्रचार-प्रसार नहीं किए जाने के कारण पड़ोसी द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है। पड़ोसी द्वारा कभी दीवार पर पानी गिराया जाता है, तो कभी दीवार सटाकर ईंट रख दिया जाता है, तो कभी दीवार से सटकर मिट्टी खोदकर पानी भर डाल दिया जाता है। पड़ोसी के दबंग होने के कारण उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। उन्होंने लिखित शिकायत देकर थाना से न्याय की गुहार लगाई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!