बाढ़ प्रखंड में आगामी 24 नवंबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना तय है, जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करा दिया गया है, जिसके बाद पंचायत स्तरीय चुनाव मैदान में प्रत्याशियों के द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई है। सुबह से देर रात तक प्रत्याशी अपने इलाके में घूम-घूम कर लोगों के बीच अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नज़र आ रहें हैं। प्रत्याशी पक्ष में मतदान को लेकर लोगों से आरजू विनती करते नजर आए। वेढना पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गीतांजलि देवी के समर्थकों के द्वारा पंचायत के कई गांव में घूम-घूम कर जमकर प्रचार-प्रसार किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!