बाढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 में प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार जम कर किया। विदित हो कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। इस अवसर पर सुनील पंडित के समर्थकों द्वारा घर घर जा कर चुनाव प्रचार करते हुए देखे गए। बता दें कि पूर्व वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा की हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद इस वार्ड में वार्ड पार्षद का पद खाली हो गया था। जिसको लेकर नगर परिषद आम निर्वाचन 2023 के तहत 9 जून को मतदान की तिथि घोषित की गयी थी। बता दें कि वार्ड संख्या 22 से कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 9 जून को मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।

By LNB-9

error: Content is protected !!