दो बड़े उल्लंघनों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने वाले विशेष सुरक्षा दल को और मजबूत करने के लिए 50 नए अधिकारी व कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है।
विशेष सुरक्षा दल में शामिल होने वाले नए अधिकारियों और जवानों का चयन स्क्रीनिंग कमेटी ने किया है। विशेष सुरक्षा समूह में जिन नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें तीन इंस्पेक्टर रैंक, 11 एसआई रैंक और 20 एएसआई रैंक के अधिकारी शामिल हैं।
विशेष सुरक्षा समूह में नियुक्त किए जा रहे नए अधिकारियों में 5 महिला सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) ने सभी अधिकारियों को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा समूह में योगदान करने को कहा है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नीतीश कुमार की सुरक्षा में दो बार सेंध लगी थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी की जा रही थी। बख्तियारपुर स्थित अस्पताल परिसर में पहली बार एक युवक नीतीश कुमार के पास पहुंचा और उनकी पीठ में घूंसा मारा, तभी नीतीश कुमार के आसपास के सुरक्षाकर्मी बेहोश हो गए। वहीं दो दिन पहले नालंदा में एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक युवक नीतीश कुमार के बेहद करीब आ गया और उनके मंच के पीछे पटाखा फट गया, जो उनकी सुरक्षा में एक और गलती है।