पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। चार दिवसीय चैती छठ के तीसरे दिन बाढ़ के उमानाथ घाट पर अस्ताचल भगवान सूर्य को पहली अर्घ्य समर्पित किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमानाथ के गंगा घाट पर पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु घाट पर एसडीआरएफ की टीम तैनात थी, तो वहीं बाढ़ पुलिस भी अपनी ड्यूटी में तैनात देखे गए। मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसआई मनीष कुमार सहित पुलिस के अन्य जवान मौजूद रहे। बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के चौथी तिथि से यह पर्व शुरू होता है। सप्तमी को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ पूजा का त्योहार संपन्न हो जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!