बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजने का काम किया। बताया जाता है कि टिंकू कुमार नामक युवक पर टावर से 14 सोलर प्लेट की चोरी करने का आरोप है। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आदमपुर गांव का रहने वाला है। टिंकू कुमार के द्वारा 14 सोलर प्लेट को कटर से काटकर चोरी करके उसे बेचा जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने धाबा बोलते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक कटर भी बरामद किया गया है।