पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखण्ड के करजान गांव, दुर्गास्थान एवं हाई स्कूल चौराहे के पास स्थित एक गुमती में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रिपोर्ट के मुताबिक चोरों ने ताला तोड़कर 35000 रुपए नकद एवं दुकान में रखे सामान उड़ा ले गए। सुबह जब दुकानदार अपना दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। बाद में पीड़ित दुकानदार ने अथमलगोला थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।