पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को बाढ़ थाना क्षेत्र के गोबार धनवा गांव में मकान का छज्जा गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फतेहपुर पंचायत के माल चक्के निवासी रामजतन एवं मुनीलाल रामप्रवेश राम के यहां मुंडन कार्यक्रम में बाजा बजाने लिए के गोबार धनवा गांव आए थे, यहां बाजा बजाने के क्रम में मकान का छज्जा गिर गया, जिससे मुनीलाल बुरी तरह से जख्मी हो गया अस्पताल आने के क्रम में उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा रामजतन घायल का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल बाढ़ में कराने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हरनौत निवासी एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम नीतीश है, उसे भी गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!