पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के रामनगर में छज्जी विवाद को लेकर पीड़ित के गोतिया के ही कुछ लोगों ने लोहे के रॉड से मार-पीट कर एक महिला तथा उसके एक पुत्र एवं पति को घायल कर दिया। जिसके बाद वह इलाज के बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है। पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उसके गोतिया के लोग मकान ढलाई कर रहे थे। उनका छज्जा मेरे मकान से सटा दिया गया। उसे खुद के मकान के छज्जे से थोड़ा सा अलग रख कर ढलाई करने की बात जब वह कहने गए तो वो लोग हमारे साथ निर्दयतापूर्वक मारपीट करने लगे और वो लोग मुझे , मेरी पत्नी और मेरे पुत्र को रॉड से बुरी तरह से पीटा। उसके बाद उसने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाना में आवेदन देने की भी बात कही है।