
पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के यूसुफ गार्डन रोड के एक निजी विद्यालय की छठी क्लास की छात्रा अपने घर से पढ़ने के लिए विद्यालय गई थी। संध्या तक वापस नहीं लौटने पर माता-पिता ने बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। बाद में सीसीटीवी खंगाले जाने के बाद पता चला कि छात्रा किसी युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं गई है, जिसके बाद से मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद परिजन खोजबीन में जुट गए हैं। अभी तक छात्रा का कोई अता-पता नहीं चला है।