पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ अनुमण्डल के मध्य विद्यालय, बुढ़नपुर में छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र पर जानलेवा हमला। 11 वर्षीय छात्र अजय कुमार जब स्कूल जा रहा था तो स्कूल परिसर में ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई जिससे वह बेसुध होकर गिर पड़ा। उसे बचाने में उसकी भतीजी मानसी भी जख्मी हो गयी। पीड़ित की माँ ने उसे इलाज के लिए बाढ़ के अनुमण्डल अस्पताल में लाया जहाँ प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पी एम सी एच भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर 112 न की पुलिस अनुमण्डल अस्पताल पहुंची। परिजनों द्वारा इस पूरे मामले की जांच- पड़ताल करने की मांग की है। छात्र अजय की माँ ने बताया कि हमला करनेवाले लोग गाँव के ही हैं। अब देखने वाली बात यह है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।