पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। छठ पर्व को लेकर बाढ़ स्टेशन बाजार में जाम की समस्या और भी गंभीर हो गई है। हालात यह है कि एक तरफ स्टेशन चौक पर भगवान सूर्य देव के प्रतिमा स्थापना करने के लिए पंडाल निर्माण का कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बेहिसाब ई-रिक्शा का संचालन के चलते जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं छठ पूजा को लेकर बाहरी वाहनों का भी आवागमन अधिक हो गया है। लिहाजा चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था नहीं किए जाने के चलते हर दिन महा जाम की स्थिति लग जाती है, जिसके चलते पैदल चलना भी लोगों का मुश्किल हो जाता है। लोगों को आधा किलोमीटर पार करने में घंटों का समय लग जाता है। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन और सरकार से बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।