पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अगवानपुर गांव में शनिवार के दिन गीला कपड़ा छत पर डालने गई किशोरी का पांव फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल 17 वर्षीय दिव्या कुमारी को इलाज के लिए आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।