ध्रुव कुमार, प्राचार्य, ANS कॉलेज

पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी को पूजा नाम की एक लड़की ने आवेदन लिखकर एएनएस कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर पैसे ठगी करने की जानकारी दी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने इसे अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल को अग्रसारित करते हुए जांच करने को कहा। प्राचार्य ध्रुव कुमार ने बताया कि रग्बी खिलाड़ी पूजा कुमारी से एक लड़का एएनएस कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर 7 हजार रुपए ठग लिए।

दूसरी तरफ लड़की ने आवेदन में लिखा है कि उसे फर्जी रसीद एडमिशन के नाम पर दे दिया गया था। जब वह पंजीकरण कराने गई तो उसे पता चला कि एडमिशन अवैध है। पूजा कुमारी, पिता- राकेश कुमार, बाढ़ कचहरी की रहने वाली है। इस बाबत आवेदन की प्रतिलिपि भेजकर थाना प्रभारी बाढ़ तथा सहायक आरक्षी अधीक्षक बाढ़ को भी सूचना दे दी गयी है। अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि नामांकन के बहाने ठगी का मामले में कौन कौन से लोग शामिल हैं और ये कब से चल रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!