बाढ़ के छात्रों ने सोमवार को कन्हैया लाल के हत्या करने वाले रियाज मोहम्मद एवं गौस मोहम्मद को सरेआम फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। छात्र लगभग 200 से अधिक की संख्या में सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए। कॉलेज का एक छात्र अनमोल कुमार ने बताया कि बाढ़ के छात्र हिंसा और सरकारी संपत्ति को नष्ट कर अपना विरोध जताने में विश्वास नही रखते। हमलोग संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन कर कन्हैया लाल के हत्यारे को जल्द से जल्द सरेआम फांसी देने की मांग करते है। इस अवसर पर अनमोल कुमार सहित चंदन सिंह, विष्णु कुमार, आर्यन कुमार, सरदार जी सहित सैंकड़ो की संख्या में छात्र मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!