बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन सिंह के ऊपर गुरुवार की संध्या बाढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर सिकंदरपुर गांव के पास एर्नाकुलम एक्सप्रेस का चैन पुल करते हुए अवैध शराब की खेप उतारने के दौरान पुलिस ने दस्तक दे दी। इस दौरान पुलिस से बचाव करने के लिए शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।

हालांकि फायरिंग की घटना में थानाध्यक्ष राजनंदन बाल-बाल बच गए और इसके बावजूद भी उन्होंने शराब माफिया के ऊपर दबिश बनाने का प्रयास करते हुए खदेड़ने का काम किया। लेकिन अंधेरा होने के चलते 8 की संख्या में शराब माफिया भागने में सफल रहे।

हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से करीब 50 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी शराब जब्त कर ली और बाढ़ थाना में कांड संख्या 183/2022 दर्ज करते हुए इलाके के नामी शराब माफिया उदय यादव, नीरज यादव, भूषण कुमार, मनोज यादव, विनोद यादव, अभिषेक यादव और मुकेश यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई है। हालांकि शराब माफिया इन दिनों भूमिगत हो गए हैं और पुलिस उसे तलाशने में जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!