पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड के गुलरिया टोला ढीबर में कुछ मनचलों ने एक व्यक्ति को इसलिए पीट दिया क्योंकि वह व्यक्ति आए दिन गांव में आकर छेड़खानी करने वाले मनचलों का विरोध किया करता था। पीड़ित के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि दरियापुर के कुछ लड़के प्रतिदिन अपाचे से बराबर गांव में आया करते थे बदमाशी करते थे और लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया करते थे।

जब उससे से पूछा गया कि तुम यहां क्यों आते हो तो उसने फोन करके अपने कुछ मनचले दोस्तों को हथियार के साथ बुलाकर मेरे पिता के साथ मारपीट की जिससे वह जख्मी हो गए। उसने एक मनचले का नाम मारुति कुमार बताया है।फिलहाल जख्मी व्यक्ति मुकेश महतो का इलाज बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। मुकेश महतो एनटीपीसी के पास भूँजा का दुकान लगाते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!